in

पाली बसेठा धोबी समाज ने नगर निगम प्रशासन से धोबी घाट पर कचरा ना फैलाने की मांग

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित चादर वाले बाला जी मंदिर के सामने

पाली बसेठा धोबी समाज

का धोबी घाट जो पूर्व विधायक ज्ञान चंद पारख के कार्यकाल में धोबी समाज को राज्य सरकार द्वारा आवंटित किया गया था।आज उसकी हालत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।

यह जानकारी देते हुए बसेठा धोबी समाज के संभागीय मिडिया प्रभारी व पाली महा सभा संस्थान के सुरेश कुमार बारीयां ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धोबी घाट से लोहे का गेट जालियां ओर

बाथरूम दरवाजा सहित वहा लगी वाशवेल को नुक्सान पहुंचाया गया है। प्रभारी बारीयां ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर बसेठा समाज को राहत प्रदान करावें। उक्त प्रकरण में घाट को क्षतिग्रस्त करने के दोषीयों को पकड़ कर

उचित कार्रवाई करावें साथ घाट के आसपास अतिक्रमण हटाने ओर नगर निगम प्रशासन से मांग की कि घाट में कुडा करकट ना फैलाए।

 

अन्यथा समाज एकजुट इकठ्ठा होकर नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगा। बारीयां ने महासभा संस्थान के सभी जिम्मेदार सदस्यों से घाट की व्यवस्था सुधारने के कदम उठाने की अपील की।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********-

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजसेवी मौहम्मद फारुक छीपा उर्फ काका का इंतकाल मुस्लिम समाज में ग़म की मायुसी छाई

पाली के सेवाभावी शख्स मोहम्मद फारूख छिपा उर्फ ‘फारूख काका’ का इंतकाल, शहर में शोक की लहर।