in

पाली में एएसआई से एसआई बने धनराज चौहान का मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया भव्य सम्मान।

पाली।अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदार सेवाभाव के प्रतीक रहे पुलिस विभाग के कर्मठ अधिकारी धनराज जी चौहान के एएसआई से सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर पदोन्नत होने पर क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर समाजसेवी जिशान अली रंगरेज के नेतृत्व में मुस्लिम समाज की युवा टीम द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान धनराज चौहान को माला व साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। युवाओं ने कहा कि धनराज चौहान जैसे अधिकारी पुलिस विभाग की सच्ची पहचान हैं, जिनकी कार्यशैली से समाज में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होता है। उनका पदोन्नत होना न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर मुनाजिर अली चूड़ीघर, रिज़वान चढ़वा, मो. यासीन सबावत, इमरान तंवर, आरिफ पिंजारा, आबिद कुरैशी, आसिफ पिंजारा, हसन अली, अरशद अली सहित समाज के अनेक युवा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सौहार्द, भाईचारे और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण बना। सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में धनराज चौहान के सफल, ईमानदार और सम्मानित सेवाकाल की कामना की।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 814वें उर्स पर पीएम मोदी की ओर से चादर पेश, देश मे अमन-चैन की दुआ कि गयी।

श्रीमाली ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव: समाज एकता, शिक्षा सम्मान और महिला सशक्तिकरण का भव्य संगम-प्रतिभावान छात्र छात्राओं का हुए विशेष सम्मान।