श्रीमाली ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव मुलुंड स्थित सारस्वत वाडी में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत चर्चा सत्र से हुई।
जिसमें सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, सामूहिक विवाह संस्कार व महाराष्ट्र में समाज भवन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन 7 मई को मारवाड़ में किया जाना निश्चित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण श्रीमाली ने सभा को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक समाज जनों को विप्र फाउंडेशन से जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आह्वान किया।
संस्थापक सदस्य किशोर ओझा चरली ने युवाओं को लक्ष्य करके कहा कि हमे सामाजिक एकता के लिए अलग अलग दिशा में प्रयास न करके एक ही दिशा में प्रयासरत रहना चाहिए।
जिससे स्थापित एकता दीर्घकालीन हो। भिवंडी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार डिंपल व्यास कोसेलाव ने कहा कि यह समाज गार्गी, मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाओं का है।
जिन्होंने वैदिक काल से ही समाज को नेतृत्व प्रदान किया है इस प्रकार इन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।
भायखला विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार नितिन व्यास दुजाना ने मारवाड़ी और मराठी के भेद को भुलाकर विविधता में एकता की स्थापन पर बल दिया।
उसके बाद 10वीं व 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले श्रीमाली ब्राह्मण समाज के कुल 40 छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
युक्ता व्यास D/O रतन जी व्यास दुजाना ने 93.40 प्रतिशत लाकर 10वीं में तथा विधि व्यास D/O अशोक जी व्यास बाबागांव ने 94.17 प्रतिशत लाकर 12वीं में पूरे पांच गांव पट्टी क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पांच गांव पट्टी क्षेत्र में 10वीं व 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को श्रीमती मंजू बाई मदनलाल जी त्रिवेदी दुजाना व श्रीमती विद्या देवी नरोत्तमलाल जी ओझा दुजाना की ओर से एक एक लैपटॉप, श्रीमती लाली बाई कपूरजी ओझा चरली की तरफ से एक एक गोल्ड कॉइन व 5100 रुपए नगद तथा संजय गोपालजी ओझा तखतगढ़ की तरफ से एक एक गोल्ड कॉइन देकर प्रोत्साहन दिया गया।
अंत में समाज के प्रतिभाशाली बालक और बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।


