in

पाली के नवलखा जैन मंदिर में सेवा स्क्वॉड कार्यक्रम, निस्वार्थ सेवा करने वालो का हुआ सम्मान।

पाली।भारतीय जैन संघटना की देखरेख में पाली शहर के नवलखा जैन मंदिर परिसर में सेवा स्क्वॉड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जैन समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने वाले वरिष्ठजन, महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाना और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को और सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख उपस्थित रहे। उन्होंने समाज सुधार पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जो लोग अपना समय और ऊर्जा समाज सेवा में लगाते हैं, वे वास्तव में सम्मान के पात्र हैं। ऐसे सेवाभावी लोग समाज की रीढ़ होते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान डांस, नाटक, गीत एवं मंगलाचरण की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।

महिला विंग की सचिव दीपमाला सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में कानमल, महेश कुमार चौपड़ा परिवार, किशोरकुमार एवं मनीष कुमार पोरवाल परिवार का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर सनी चौरडिया, प्रियंका चौपड़ा, त्रिप्ती गुंदेचा, अलका गोलेछा, संगीता सोनी मांडिया, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, राजू भाई मेड़तिया, मूलचंद जैन, विकास बुबकिया, महावीर सालेचा, निवर्तमान अध्यक्ष रमेशचंद बरडिया, अध्यक्ष अमरचंद बोहरा, महिला विंग अध्यक्षा उषा अखावत, सचिव बसंत सोनी, चारू चौपड़ा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किए गए सेवाभावियों का आभार व्यक्त किया गया और समाज में सेवा कार्यों को और अधिक व्यापक रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सनातनी संगठनों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

पाली: पूर्व जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष को मिला धमकी भरा पत्र, रिपोर्ट के बाद पुलिस जुटी जांच में ।