पाली। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। उन्हें डाक के माध्यम से आधा किलो रेवड़ियां (मिठाई) और एक आपत्तिजनक पैम्पलेट भेजा गया, जिस पर लिखा था— “धैर्य को कमजोरी समझना भूल है! ब्याज सहित वापस”।

घटना के बाद राजपुरोहित ने पाली के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वे पाली शहर की व्यास कॉलोनी में निवास करते हैं। 19 दिसंबर को उनके घर पर एक डाक आई, जिसे खोलने पर उसमें मिठाई के साथ उक्त धमकी भरा संदेश लिखा पैम्पलेट मिला।
राजपुरोहित ने पुलिस को बताया कि वे दो बार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और हाल ही में 12 दिसंबर को बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने आशंका जताई है कि बार एसोसिएशन पाली से जुड़े किसी वकील द्वारा उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हुए एवं उनकी छवि खराब करने की नीयत से यह धमकी भरा संदेश भेजा गया हो सकता है।
पूर्व अध्यक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही डाक कहां से भेजी गई, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

