in

विधायक भाटी ने बांगड़ अस्पताल का किया औचक निरीक्षण भ्रष्टाचार ओर अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री को दी जानकारी

पाली विधायक भीमराज भाटी आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई

व वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी व कांग्रेस नेता चंद्र भानू व युवा नेता कनिष्क शर्मा व श्रवण भाटी के साथ बांगड़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बांगड हास्पिटल प्रशासन की अव्यवस्थाओं को लेकर PMO सहित संबंधित स्टाफ को कड़ी कार्रवाई कर व्यवस्था में सुधार करने की बात कही।इस निरीक्षण के दौरान

एकाउंट ऑफ़िसर विनोद चौहान के विरुद्ध पैसे मांगने की शिकायत आने पर जिला कलेक्टर साहब को फोन कर घटना से अवगत करवाया ओर अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की जानकारी देकर अस्पताल प्रबंधन को पांबद करने की बात कही।

जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।विधायक भाटी ने टीम के साथ अलग अलग वार्ड का दौरा कर समस्या से रुबरु हुए।इस दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर उपेन्द्र सिंह के विरुद्ध शिकायत मिलने पर विभाग चेंज करनें की बात कहीं।विधायक भाटी वार्डो में भर्ती मरीजों से भी इलाज के बारे में जानकारी ली।

ओर मरीजों के लिए इलाज की समय पर व्यवस्था कराने के लिए डाक्टर्स को ध्यान देने की बात कही।शहर अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई ने अस्पताल में भष्टाचार खत्म करने ओर आमजन को राहत दिलाने की बात कही।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में खंडहर होटल में युवक का शव फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

आस्ताना ए ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैय की बारगाह में पेश करने चादर ए मुबारक को किया रुख़सत