पाली। शहर में सोमवार को एक खंडहर पड़ी होटल में युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

टीपी नगर थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि 72 फीट बालाजी मंदिर के पास स्थित एक खंडहर होटल में फंदे पर शव लटका होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की और शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया।
मृतक की पहचान जैसलमेर जिले के निवासी एवं वर्तमान में पाली के पठान कॉलोनी में रहने वाले 27 वर्षीय सद्दाम पुत्र फारुख के रूप में हुई है। सद्दाम मजदूरी का काम करता था।
घटना को लेकर मृतक के मौसी के लड़के जमील अहमद ने हत्या की आशंका जताई है।
उनका कहना है कि सद्दाम का शव फंदे पर लटका हुआ था, लेकिन उसके घुटने जमीन को छू रहे थे, जिससे यह आत्महत्या कम और हत्या का मामला ज्यादा प्रतीत होता है।
फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी
