in

महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष जयेश सोलंकी व ब्लाक अध्यक्ष पद पर इंसाफ मोयल को सौपी जिम्मेदारी जिले में खुशी की लहर

पाली जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष व गांधीवादी

विचारधारा के पुरोधा श्री अज़ीज़ दर्द को महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शकील अहमद व संरक्षक विवेक बंसल ने प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति देकर फाउंडेशन को गांधी वादी विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने को गति प्रदान कर फाउंडेशन को मजबूती दी है। दर्द की नियुक्ति को फाउंडेशन के लिए मील का पत्थर बताया ओर कहा कि दर्द ने हमेशा

सत्य अहिंसा ओर स्वदेशी स्वालंबन ओर ग्राम स्वराज के आदर्शों को अपने सार्वजनिक जीवन का उद्देश्य बनाकर ही राजनीति के मैदान में जीवन जिया है।ओर जन जन तक गांधी के विचारों को पहुंचाने का काम किया है। वही संरक्षक बंसल ने जिले की कमान जिलाध्यक्ष पद नियुक्त कर युवा नेतृत्व समाजसेवी व जन जन के लाडले जयेश सोलंकी व ब्लाक अध्यक्ष पद पर हाजी इंसाफ़ मोयल को सौंपकर संगठन की निति रिती ओर गांधीवादी मुल्यों से जनता का जुड़ाव करने ओर आज के नफ़रत भरे दौर में कौमी एकता ओर देश की संप्रभुता ओर अखंडता को मजबूती देने के लिए कमान सौपकर महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन को न ई ऊर्जा ओर सकारत्मक बदलाव लाने का जिम्मा सौंपा गया है।

ज्ञात रहे पार्षद प्रतिनिधि हाजी इंसाफ मोयल ने हमेशा गांधी वादी विचार धारा में विश्वास करते हुए आमजन के साथ रहकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी है।वही युवा तुर्क समाजसेवी जयेश सोलंकी ने सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के साथ कांधे से कांधा मिलाकर पीड़ित दबे कुचलें लोगों की आवाज गांधी जी बताएं मार्ग पर चलकर मदद करने को ही अपना जीवन जीने का मिशन बना कर जिंदगी को जिया है। पाली जिले की कमान में गांधीवादी नेता अज़ीज़ दर्द के साए में पीड़ित मानवता के कार्य को अंजाम देने में जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी निभाना वाकई में महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने में निर्णायक होगा।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली क्षेत्र में शीतलहर का असर: कक्षा प्री-प्राइमरी से 5वीं तक का 12 जनवरी तक अवकाश बढ़ा।

पाली:सड़क हादसे ने छीनी शादी की खुशियां: बेटी की गंभीर हालत देख मां का रो-रोकर बुरा हाल, पिकअप पलटने से चार घायल।