in

पाली क्षेत्र में शीतलहर का असर: कक्षा प्री-प्राइमरी से 5वीं तक का 12 जनवरी तक अवकाश बढ़ा।

पाली, 8 जनवरी। पाली जिले में शीतलहर एवं लगातार बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 05 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश 09 से 12 जनवरी 2026 तक घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री ने बताया कि इससे पूर्व 06 से 08 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 12 जनवरी 2026 तक कर दिया गया है। हालांकि इस अवधि में समस्त शिक्षकगण विद्यालयों में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और निर्धारित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रूप से संचालित की जाएंगी।

जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आदेशों की अवहेलना करने वाले किसी भी राजकीय या गैर-राजकीय विद्यालय के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के चलते अभिभावकों ने भी प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में अवैध सीवरेज पाइप लाइन का खुलासा, एक के खिलाफ मामला दर्ज।

महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष जयेश सोलंकी व ब्लाक अध्यक्ष पद पर इंसाफ मोयल को सौपी जिम्मेदारी जिले में खुशी की लहर