in

पाली में अवैध सीवरेज पाइप लाइन का खुलासा, एक के खिलाफ मामला दर्ज।

पाली। शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित विकास नगर में सीवरेज की हौदी से नगर निगम के नाले तक अवैध रूप से पाइप लाइन बिछाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने विकास नगर निवासी रावतराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाने के SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम पाली के सहायक अभियंता अजय गहलोत की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट के अनुसार विकास नगर में एक मकान के बाहर बनी हौदी में अवैध पाइप लाइन मिली।

जब इसकी खुदाई कर जांच की गई तो करीब 40 फीट लंबी पाइप लाइन पाई गई, जो सीधे नगर निगम के नाले तक जा रही थी।

पुलिस के अनुसार आशंका है कि इस पाइप लाइन के जरिए दूषित पानी को सीधे नाले में छोड़ा जा रहा था, जिससे पर्यावरण और हवा को नुकसान पहुंच रहा था। नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाल विवाह मुक्त भारत की ओर बढ़ते कदम; स्कूली बच्चों ने ली शपथ

पाली क्षेत्र में शीतलहर का असर: कक्षा प्री-प्राइमरी से 5वीं तक का 12 जनवरी तक अवकाश बढ़ा।