पाली।आगामी फरवरी माह के द्वितीय शनिवार व रविवार (14 व 15 फरवरी) को पाली जिला मुख्यालय पर राजस्थान भर के अधिवक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों का प्रदेश स्तरीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में अधिवक्ताओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, मांगों एवं न्यायिक सुधारों पर गहन मंथन किया जाएगा।
सेमिनार का शुभारंभ पोस्टर विमोचन के साथ किया गया। ऑल राजस्थान एडवोकेट फेडरेशन के अध्यक्ष एवं राज एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने आयोजक पाली जिला अभिभाषक मंडल के अध्यक्ष पी. एम. जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन पाली के अध्यक्ष पी. एम. जोशी ने बताया कि जिला स्तर के अधिवक्ताओं की समस्याओं को संगठित रूप से उठाने के उद्देश्य से ऑल राजस्थान एडवोकेट्स फेडरेशन का गठन किया गया है।
फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी के आग्रह पर 26 दिसंबर 2025 को आयोजन का निर्णय लिया गया था, जिसकी पालना में पाली में पोस्टर विमोचन किया गया।
फेडरेशन के इस आयोजन में लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष छोटू सिंह उदावत, जयपुर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मनोहर तथा फेडरेशन सचिव रघु गौतम की प्रमुख भूमिका रही है। सेमिनार के प्रेरक पाली मुख्यालय के अधिवक्तागण हैं।
फेडरेशन सचिव मुकुल सोनी ने बताया कि प्रारंभिक रूप से उपाध्यक्ष जबरसिंह हाथलाई के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य कुंदन चौहान, विक्रम सिंह भैंसाना, सद्दाम काजी, हेमाराम, भवानी सिंह, प्रवीण साहू व सुरेश राजपुरोहित आयोजन की शुरुआत करेंगे। जिले भर के पदाधिकारी भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रचार-प्रसार एवं संपर्क हेतु सुमेर सिंह, डॉ. चंद्र भानु, बाली अध्यक्ष विजय चौधरी, रानी से ललित दवे, देसूरी से मुकेश दवे, सोजत से दैवेन्द्र व्यास एवं सुमेरपुर से जुड़े अधिवक्ताओं की टीम का गठन किया गया है। आगामी बैठक में आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सह सचिव कुंदन चौहान ने बताया कि जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार के सानिध्य में न्यायिक अधिकारियों ने पोस्टर विमोचन कर सेमिनार की सफलता की शुभकामनाएं दीं।


