in

पाली में बड़ा हादसा: ट्रेन से गिरकर महिला गंभीर घायल, जोधपुर एम्स रेफर।

पाली। अहमदाबाद से जोधपुर लौट रही साबरमती–जम्मूतवी एक्सप्रेस में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पाली होते हुए गुजर रही ट्रेन से एक 42 वर्षीय महिला नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर एम्स रेफर किया गया है।

रेलवे फाटक पुलिस (RFP) के एएसआई रामलाल गुर्जर ने बताया कि अहमदाबाद से जोधपुर आ रही साबरमती–जम्मूतवी एक्सप्रेस से मंगलवार को जोधपुर की आशापूर्णा एंकलेव, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मंजू देवी पत्नी महेंद्र नीचे गिर गई। यह घटना राजकियावास–बोमदड़ा के बीच शाम 5 बजकर 9 मिनट पर हुई, जब ट्रेन में चेन पुलिंग की गई।

जानकारी के अनुसार मंजू देवी अपनी बेटी को अहमदाबाद के हॉस्टल में छोड़कर पति महेंद्र के साथ जोधपुर लौट रही थीं। ट्रेन में सफर के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

सामने की सीट पर यात्रा कर रहे पाली निवासी किशन प्रजापत ने बताया कि सुबह करीब 4:50 बजे मंजू देवी को घबराहट महसूस हुई, जिस पर उन्होंने पति से ट्रेन के गेट पर जाकर हवा खाने की बात कही। इसी दौरान चक्कर आने से वह ट्रेन से नीचे गिर गईं।

कुछ समय तक महिला के वापस नहीं आने पर पति ने चेन पुलिंग की। ट्रेन जहां रुकी, वहां से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास मंजू देवी घायल अवस्था में बेहोश मिली। पीछे से आ रही इंदौर–जोधपुर ट्रेन से उन्हें फाटक नंबर 37 पर बोमदड़ा लाया गया, जहां से एम्बुलेंस के जरिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

बांगड़ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद मंगलवार देर शाम महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर साबरमती–जम्मूतवी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया।

फिलहाल महिला का इलाज जोधपुर एम्स में जारी है, वहीं रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, देवरानी ने जेठानी पर किया सरिए से हमला।

सेशन कोर्ट प्रांगण में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने RJ22 News सालाना कलैंडर का किया भव्य विमोचन