पाली। जिले के रानी थाना क्षेत्र के जवाली गांव में मंगलवार शाम बच्चों के आपसी विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया, जब गुस्साई देवरानी ने अपनी ही जेठानी पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। हमले में जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जवाली गांव निवासी 30 वर्षीय सलमा पत्नी इकबाल खान ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे उसकी बेटी और पड़ोस में रहने वाली देवरानी की बेटी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बच्चों के इस विवाद से नाराज देवरानी ने पीछे से आकर सलमा पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया।
पीड़िता के अनुसार हमलावर ने उसके सिर और हाथ पर तीन-चार बार सरिए से वार किए, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के समय उसका पति, जो पेशे से मैकेनिक है, अपनी दुकान पर गया हुआ था। परिजन तुरंत घायल सलमा को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।


