पाली 26जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह बांगड़ अस्पताल में तिरंगा झंडा
फहरा कर धुमधाम से मनाया गया।इस पावन अवसर पर मुस्लिम युवा फाउंडेशन के द्वारा बांगड़ अस्पताल के डाक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े अन्य विभागों के सेवा भावी गण मान्य लोगों का प्रस्सति पत्र व साफा माला
पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। गणतंत्र दिवस को संविधान दिवस के रुप में मनाकर मिठाईयां बांटी गई। इस भव्य कार्यक्रम में
मुस्लिम युवा फाउंडेशन के सदर मेहराज अली चुडीगर व फाउंडेशन समिति के तमाम सदस्य व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।इस मौके मैल नर्स ऑफिसर हाजी मोहम्मद उर्फ राजू भाई फ़िरदौस कालोनी का चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी सेवाभाव ओर पीड़ितों की सेवा को मानवता की सेवा को मिशन बनाकर जिम्मेदारी निभाने को लेकर अस्पताल अधीक्षक द्वारा साफा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मैल नर्स हाजी मोहम्मद ने बांगड हास्पिटल प्रशासन व मुस्लिम युवा फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***********
