पाली जिला मुख्यालय पर मदरसा मस्जिद रंगरेज़ान प्राथमिक विद्यालय,
पाली में 77वां यौम-ए-जम्हूरियत (गणतंत्र दिवस) बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज ने संबोधित कर कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि
हमारा देश भारत एक ऐसा मुल्क है जहाँ हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और आज़ादी मिली है।
मदरसा सदर हाजी मोहम्मद शरीफ एवं सेकेट्री मोहम्मद सलीम ने कहा कि संविधान हमें सिखाता है कि इल्म, इंसाफ,
भाईचारा और इंसानियत ही किसी भी कौम और मुल्क की असली ताक़त होती है। आप मदरसे में तालीम हासिल कर रहे हैं—यह तालीम सिर्फ़ किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि अच्छा इंसान बनना, सच्चाई पर चलना और देश व समाज की ख़िदमत करना भी सिखाती है।
इस अवसर पर पेश इमाम मौलाना दिलदार अशरफी एवं अध्यापक साजिद राठौड़ ने होनहार विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा मिठाई बाँटकर मुबारकबाद दी गई।
कार्यक्रम में पेश इमाम मौलाना दिलदार अशरफी, मदरसा मस्जिद रंगरेज़ान प्रा.विद्यालय के सदर हाजी मोहम्मद शरीफ (बी.एफ.), पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस महासचिव
आमीन अली रंगरेज, मदरसा सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम (एल.आई.सी.), हाजी मासूम अली,
मदरसा अध्यापक मोहम्मद साजिद राठौड़ सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********