in

RJ22 NEWS EVENING BULLETIN 2025

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻

*=============================*

 

 

*1* मंत्री विजय शाह केस- सुप्रीम कोर्ट ने SIT बनाई, माफी नामंजूर, लेकिन गिरफ्तारी पर रोक; शाह ने कर्नल सोफिया पर कमेंट किया था

 

*2* पूरा देश शर्मसार हो गया, आपको शर्म आनी चाहिए,सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बता देने वाले मंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने खूब लगाई फटकार

 

*3* सरकार ने बांग्लादेशी सामानों पर नए प्रतिबंध लगाए, भारत के कपड़ा मार्केट को फायदा, बांग्लादेश का ट्रेड घटेगा; हजारों वर्कर्स की नौकरियां खतरे में

 

*4* ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी, अंदर घुसकर मारेंगे; सेना की पाक को चेतावनी

 

*5* बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोजें, दस्तावेज की जांच कर बाहर निकाले; केंद्र ने राज्यों को दी 30 दिन की मोहलत

 

*6* संभल शाही जामा मस्जिद विवाद : हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला

 

*7* ‘स्वर्ण मंदिर को नहीं आने दी एक भी खरोंच.. जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, जो ऐसे हमलों के लिए तैयार थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 7-8 मई को अंधेरे में ड्रोन्स और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। हमें पहले से इसकी आशंका थी और हम पूरी तरह से तैयार थे।

 

*8* सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं, जो हर किसी को शरण दे; श्रीलंकाई तमिल नागरिक ने जान का खतरा बताकर पनाह मांगी थी

 

*9* हैदराबाद में ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बम धमाके की प्लानिंग कर रहे थे, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

 

*10* कांग्रेस बोली- भाजपा ने सिंदूर का सौदा किया, जयशंकर ने हमले से पहले पाकिस्तान को बताया, ये गलती नहीं अपराध; केंद्र बोला- ये सरासर गलत

 

*11* आतंकवाद के खिलाफ केंद्र के अभियान में लोकल पॉलिटिक्स न घसीटें,संजय राउत को शरद पवार की नसीहत

 

*12* कोविड 19 एक बार फिर सुर्खियों में है. हांगकांग  में पिछले 10 हफ्तों में हर वीक कोविड केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. लेकिन ये उछाल सिर्फ हांगकांग  तक सीमित नहीं है. सिंगापुर में भी एक हफ्ते में करीब 30 फीसदी केस बढ़े हैं. चीन और थाईलैंड से भी कोविड के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं

 

*13* LSG vs SRH: लखनऊ आज हारी तो बाहर, हैदराबाद के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

 

*14* बेंगलुरु में 4 इंच बारिश- गाड़ियां डूबीं, घरों में पानी, दीवार गिरने से महिला की मौत,राजस्थान में तापमान 46 के पार, आसमान से बरसी आफत!

 

*15* आकाशतीर बनाने वाली कंपनी का शेयर 52-वीक-हाई पर, BEL आज तिमाही नतीजे जारी करेगी; डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल को तबाह किया था

 

*16* सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 82,059 पर बंद, 74 अंक लुढ़का; NSE के IT सेक्टर में बिकवाली, रियल्टी और बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े

*==============================*

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जयपुर: राजस्थान में गर्मी का कहर, पारा 46°C के पार, IMD ने कई जगहों पर जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट।

RJ22 NEWS: 20 May 2025 Latest Headlines today