हजारो साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है..
बड़ी मुश्किल से चमन मे दिदावर पैदा होता है।।
पाली। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, हर दिल अज़ीज़ और लोगों के दिलों पर राज करने वाले पाली के मरहूम सैयद वजीर अली जी रंगरेज साहब को इस दुनिया-ए-फानी से रुखसत हुए आज 3 वर्ष पूर्ण हो गया। इस अवसर पर उनकी तीसरी बरसी पर उन्हें याद करते हुए पाली के गणमान्य लोगो मुस्लिम समाज के लोगो और रंगरेज समाज के वरिष्ठों, युवा साथियों और शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने उनके लिए दुआएं मगफिरत की।
RJ22 news भी सैयद वजीर अली जी रंगरेज के जीवन, उनके कार्यों और समाज सेवा की भावना को याद करते हुए उनके लिए अल्लाह तआला से जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने की दुआ की।
समाजसेवा और नेतृत्व का चमकता सितारा
सैयद वजीर अली रंगरेज ने अपनी पूरी जिंदगी कौम और समाज की सेवा में समर्पित कर दी। वे पाली जिला कार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर लगातार 11 वर्षों तक कार्यरत रहे और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। इसके अतिरिक्त वे रंगरेज समाज विकास समिति, पाली के भी अध्यक्ष रहे। उनके नेतृत्व में समाज में चार भव्य इज्तिमाई शादियाँ आयोजित की गईं, जिन्हें पूरे देशभर के रंगरेज समाज ने सराहा। ये आयोजन न केवल आर्थिक रूप से सहायक रहे, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी बने।
समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने का सपना
सैयद वजीर अली जी ने समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का नेतृत्व किया। वे हमेशा प्रशासनिक सहयोग और सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में रहे। उनकी गहरी सोच, सुलझा हुआ व्यक्तित्व और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें समाज के सभी 36 कौमों में लोकप्रिय बना दिया।
अंतिम विदाई और यादों का कारवां
4 जुलाई 2022, सोमवार को सैयद वजीर अली जी रंगरेज इस फानी दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति थी। लेकिन उनका काम, उनकी सोच, और उनके सिद्धांत आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं।
बरसी पर श्रद्धांजलि और दुआएं
बरसी के अवसर पर सभी समाज के सभी वर्गों ने एकजुट होकर उन्हें याद करते हुए उनके हक मे दुआ की । लोगो ने कहा कि सैयद वजीर अली रंगरेज जैसा व्यक्तित्व बिरले ही जन्म लेते हैं। अल्लाह तआला से दुआ की गई कि उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुकाम अता हो और उनके परिवार को सब्र-ए-जमील अता हो।
मरहूम सैयद वजीर अली जी रंगरेज की तीसरी बरसी पर समाज ने उन्हें जिस तरह से याद किया, वह इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने दिलों पर राज किया और एक मिसाल कायम की। आज भी उनका जीवन, उनकी सेवा और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे।
आर. जे. 22 न्यूज़ ब्यूरो चीफ जाहिद गौरी की कलम से…….