in

आगामी 27जून शाम 8बजे फिरदौस कालोनी पहुंचेंगा काफिला

*दयारे रसूल के दीदार कर शुक्रवार को लौटेगा हाजीयों का काफिला*
पाली जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 8बजे फिरदौस कालोनी कालू कालोनी हाजीयों का काफिला पहुंचेगा। जहां सैकड़ों मोमीन मदीने के मुसाफिरों से मिलकर इस्तकबाल कर मुबारकबाद देंगे।यह जानकारी देते हुए RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने बताया कि हज 2025 के मुक़द्दस हज का फरीजा अदा करने हिंदुस्तान ख़ासकर राजस्थान प्रदेश के हाजी साहेबान का काफिला पिछले दिनों मुल्क में आना शुरू हो चुका है उसी क्रम में हाजी साहेबान आगामी 27तारीख शाम 8बजे फिरदौस कालोनी पहुंचेंगे जहां सैकड़ों की तादाद में मोमीन खाना ए काबा ओर गुंबद ए खिज़रा के दीदार कर लौटें हाजीयों का इस्तकबाल कर मुबारकबाद देंगे।इस बार सऊदी गवर्मेंट की ओर से हाजीयों की तादाद ओर भीषण गर्मी को देखते हुए शानदार इंतेजामात किए गए। ओर दिगर सहूलियतें देकर हज के अरकान अदा कराने की व्यवस्था की गई।हाजीयों ने मुल्क में अमन चैन ओर भाईचारे व दुनियां के मुसलमानों के लिए सेहतयाबी व रोजगार में खैरों बरकत की दुआएं की।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

⛈️⚡ बारिश के मौसम में बिजली जनित हादसों से सतर्क रहें – RJ22 news की अपील, जनहित में ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी ⚡⛈️

पाली में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर, अखाड़ा हुसैनी पीठ के मोहर्रम नाड़ी मोहल्ला के बच्चों का दिखा जोश।