in

पाली में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर, अखाड़ा हुसैनी पीठ के मोहर्रम नाड़ी मोहल्ला के बच्चों का दिखा जोश।

RJ22 NEWS : ब्यूरो चीफ जाहिद गौरी की विशेष रिपोर्ट

पाली। मातमी पर्व मोहर्रम को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। खासकर नाड़ी मोहल्ला स्थित हुसैनी अखाड़ा में बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। अखाड़े में चल रहे करतबों और युद्ध कौशल की तैयारियों ने मोहल्ले का माहौल मातमी जज्बे से सराबोर कर दिया है।

अखाड़े के सरपरस्त मोहम्मद यूसुफ उर्फ कालू भाई ने बताया कि हुसैनी अखाड़ा पीठ का मोहर्रम नाड़ी मोहल्ला के इस अखाड़े में बच्चों का जोश और समर्पण काबिले तारीफ है। मोहर्रम की (उर्दू ) 9 और 10 तारीख को बड़े दंगल के दौरान ये बच्चे अपने करतब पेश करेंगे, जिनकी तैयारी अभी से जोरों पर है।

दिलचस्प बात यह है कि इस बार लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भी अखाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जिससे लोगों में खासा उत्साह है। स्थानीय लोग बच्चों के इस जज्बे को देखकर हैरान और गर्वित महसूस कर रहे हैं।

3 जुलाई को पाली में मेंहदी का जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें नाड़ी मोहल्ला में पहली बार ‘आग की बनाटी’ का प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह करतब विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

अखाड़ा हुसैनी पीठ का मोहर्रम नाड़ी मोहल्ला हाजी उमर लोहार जोया अशरफी के नेतृत्व में निकाला जाएगा, जो कि मोहर्रम के लाइसेंसदार हैं। पूरे आयोजन को लेकर मोहल्ले में तैयारी और सजावट का कार्य चल रहा है।

मोहर्रम की इस विशेष तैयारी ने न सिर्फ धार्मिक आस्था को बल दिया है, बल्कि बच्चों और युवाओं में एकजुटता, अनुशासन और परंपरा से जुड़ने का भाव भी पैदा किया है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आगामी 27जून शाम 8बजे फिरदौस कालोनी पहुंचेंगा काफिला

पाली नगर निगम में मोहर्रम व्यवस्था को लेकर हुई अहम बैठक, मुस्लिम समाज ने किया प्रशासन का सहयोग।