in

पाली नगर निगम में मोहर्रम व्यवस्था को लेकर हुई अहम बैठक, मुस्लिम समाज ने किया प्रशासन का सहयोग।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;

पाली । 26 जून 2025 – पाली नगर निगम में आगामी मोहर्रम के आयोजन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक भीमराज भाटी, मुस्लिम समाज के पार्षदों और मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के गणमान्य सदस्य शामिल हुए।

बैठक में मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस बार निगम में फंड की कमी के चलते आयुक्त ने कई नियमित आयोजनों को पूर्ववत कराने में असमर्थता जताई। इस स्थिति को समझते हुए मुस्लिम समाज ने प्रशासन का सहयोग करने की सहमति जताई और कई आयोजनों को अपने स्तर पर करने का निर्णय लिया।

हर साल की भांति पाली में 5 प्रमुख स्थानों पर मंच और साउंड की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार निगम की ओर से केवल एक मंच लगाने की सहमति जताई गई। मुस्लिम समाज ने दो प्रमुख स्थलों पर मंच की मांग रखी, जिस पर आयुक्त ने कलेक्टर से स्वीकृति मिलने के बाद अनुमति देने का आश्वासन दिया।

मोहर्रम के जुलूस मार्ग पर कंप्लीट पेचिंग वर्क (सड़क मरम्मत) और झूलते तारों को दुरुस्त करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही पूरे मोहर्रम रूट पर बेहतर लाईटिंग की व्यवस्था का आश्वासन भी नगर निगम द्वारा दिया गया।

फंड की कमी को देखते हुए मुस्लिम समाज ने साफा, अखाड़ा व मोहर्रम के ओहदेदारों का सम्मान अपने स्तर पर करने का निर्णय लिया। विधायक भीमराज भाटी ने निगम से हर साल की तरह लाइटिंग, पानी और सफाई व्यवस्था के साथ रोड पेचिंग को भी सुचारू रूप से कराने की अपील की।

इस बैठक में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीज फौजदार, हाजी उमर लोहार पीठ का मोहर्रम लाइसेंसदार, साबिर खान एडवोकेट, एडवोकेट भागीरथ सिंह की राजपुरोहित सीनियर, असलम खान सिंधी, पार्षद महबूब टी, अकरम खिलेरी, मोहसिन खत्री, शहजाद शेख, बाबू भाई गौरी, शाहिद पिन्नू, जाहिद गौरी (RJ22 NEWS), गुलाम नबी पठान, जीशान अली रंगरेज, इकबाल भाई खरादी, इलियास कुरैशी लाइसेंसदार पलटन मोहर्रम, युसुफ पिंजारा  लाइसेंसदार जूनी पाली मोहर्रम, फारुक रंगीला और सलीम डैडी सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।

यह बैठक मोहर्रम की परंपरागत गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ प्रशासनिक सहयोग की मिसाल बनी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में मोहर्रम की तैयारियां जोरों पर, अखाड़ा हुसैनी पीठ के मोहर्रम नाड़ी मोहल्ला के बच्चों का दिखा जोश।

गरीब नवाज के मिनी उर्स का आगाज़, पर्चेम कुशाई के साथ शुरू हुआ सालाना आयोजन।