पाली । 26 जून 2025 – पाली नगर निगम में आगामी मोहर्रम के आयोजन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम आयुक्त, क्षेत्रीय विधायक भीमराज भाटी, मुस्लिम समाज के पार्षदों और मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के गणमान्य सदस्य शामिल हुए।
बैठक में मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस बार निगम में फंड की कमी के चलते आयुक्त ने कई नियमित आयोजनों को पूर्ववत कराने में असमर्थता जताई। इस स्थिति को समझते हुए मुस्लिम समाज ने प्रशासन का सहयोग करने की सहमति जताई और कई आयोजनों को अपने स्तर पर करने का निर्णय लिया।
हर साल की भांति पाली में 5 प्रमुख स्थानों पर मंच और साउंड की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार निगम की ओर से केवल एक मंच लगाने की सहमति जताई गई। मुस्लिम समाज ने दो प्रमुख स्थलों पर मंच की मांग रखी, जिस पर आयुक्त ने कलेक्टर से स्वीकृति मिलने के बाद अनुमति देने का आश्वासन दिया।

फंड की कमी को देखते हुए मुस्लिम समाज ने साफा, अखाड़ा व मोहर्रम के ओहदेदारों का सम्मान अपने स्तर पर करने का निर्णय लिया। विधायक भीमराज भाटी ने निगम से हर साल की तरह लाइटिंग, पानी और सफाई व्यवस्था के साथ रोड पेचिंग को भी सुचारू रूप से कराने की अपील की।
इस बैठक में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीज फौजदार, हाजी उमर लोहार पीठ का मोहर्रम लाइसेंसदार, साबिर खान एडवोकेट, एडवोकेट भागीरथ सिंह की राजपुरोहित सीनियर, असलम खान सिंधी, पार्षद महबूब टी, अकरम खिलेरी, मोहसिन खत्री, शहजाद शेख, बाबू भाई गौरी, शाहिद पिन्नू, जाहिद गौरी (RJ22 NEWS), गुलाम नबी पठान, जीशान अली रंगरेज, इकबाल भाई खरादी, इलियास कुरैशी लाइसेंसदार पलटन मोहर्रम, युसुफ पिंजारा लाइसेंसदार जूनी पाली मोहर्रम, फारुक रंगीला और सलीम डैडी सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।
यह बैठक मोहर्रम की परंपरागत गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ प्रशासनिक सहयोग की मिसाल बनी।