*मोहर्रम मेंहदी रात की रस्म को निभातें हुए निकले शहर में अखाड़े दिखाएं हैरतअंगेज करतब*
पाली मुख्यालय पर आज 3जुलाई को शाम 4बजे अखाड़ा शेख चिराग उस्ताद व लाईसेंस दार हाजी फकीर मोहम्मद चढ़वा नवलखा रोड़ व अखाड़ा शेख चिराग भैरुघाट उस्ताद मोहम्मद फारुक पठान अपने कदीमी रुट से अखाड़ा मीर अज़ीम जंगीवाडा पहुंचे वही अखाड़ा मीर अज़ीम ग़रीब नवाज़ कालोनी उस्ताद हाजी घीसू भाई घोसी व अखाड़ा मीर अज़ीम नाडी मौहल्ला के उस्ताद हाजी मोहम्मद इकबाल खिलजी अपने परम्परागत रुट से अखाड़ा मीर अज़ीम घोसीवाडा़ के उस्ताद चांद मोहम्मद जी घोसी के अखाड़ा स्थल पर पहुंचे। जहां अखाड़ा मीर अज़ीम घोसीवाडा़ के लाईसेंसदार सलमान रोशन अली मोयल व तमाम खलीफा भंडारी व शागिर्दों के साथ लाव लश्कर के साथ सलामी लेकर आगे बढ़ते हुए जंगीवाडा मीर अज़ीम पहुंचे।वही अखाड़ा मीर अज़ीम राम-रहीम कालोनी अपने उस्ताद मोहम्मद आमीन चितेरा अपने खलीफा भंडारी व शागिर्दों के साथ अखाड़ा मीर अज़ीम जंगीवाडा पहुंचे।यहा सलामी की रस्म अदायगी उस्ताद हासम बा खिलेरी ओर जंगी वाड़ा के लाईसेंसदार हाजी गुलाम नबी पठान व खलीफा भंडारी ओर शागिर्दों के साथ तमाम अखाड़ों का लाव-लश्कर खारी बेरी गोल निबंडा चुडीगर बाजार रुई कटला प्यारा चौक मोमीनों का बास कुरैशी मौहल्ला होते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाता हुआ कादरीयां चौक नवलखा रोड़ पहुंचा।इस पुरे जुलूस के दौरान अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी के सदर इंसाफ भाई सोलंकी व संयोजक सैय्यद फैयाज बुखारी व सैक्रेटरी हाजी शौकत शाह अशरफी जाइंट सैक्रेटरी मुनाजिर अली चुडीगर व नायब सदर जावेद पठान व इरफान पठान व संगठन मंत्री नजीर भाई सिंधी मिडीया प्रभारी निशार भाई घोसी व इमरान भाई चौपदार व समीर गौरी ओर हाजी तुर्राब अली रंगरेज मासूम भाई चिश्ती सहित सभी पदाधिकारी अखाड़ों की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।इस पुरे जुलूस के दौरान ट्रैफिक पुलिस व पुलिस प्रशासन जाब्ता पुरी सतर्कता के साथ कानून व्यवस्था के लिए साथ रहें।वही बांगड हास्पिटल के माध्यम से खेल प्रदर्शन के दौरान किसी भी अनहोनी घटना से बचाव के लिए मेडिकल टीम व एंबुलेंस भी जूलूस के आगे तैनात रही।हजरत आली मुकाम की ज़ंग ए कर्बला की याद को ताजा करते हुए तमाम अखाड़ों के पट्टे जोश ओ खरोश के साथ शानदार तरीके से पट्टे डांड व तलवारबाजी ओर चकरी के साथ हैरतअंगेज खेल दिखाते हुए चल रहे थे।ओर या हुसैन या इमाम अल्लाह हों अक़बर की सदाएं बुलंद कर आसमान को गुंजायमान कर रहे थे। कमेटी सदर इंसाफ भाई सोलंकी व संयोजक फैयाज बुखारी ने तमाम उस्तादों व लाईसेंस दारों व खलीफा भंडारी ओर शागिर्दों का शानदार आपसी मौहब्बत ओर अख्लाक से खेलने ओर यादें हुसैन मनानें पर मुबारकबाद दी। अखाड़ों के समापन के बाद मुस्लिम क्षेत्रों में मेंहदी की रस्म अदायगी की गई।
*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********
in Pali News