पाली/अजमेर, 04 जुलाई 2025 —
अखिल भारतीय राजीव गांधी कांग्रेस समिति ने आज राजस्थान राज्य की जिला कमेटी की घोषणा करते हुए पाली और अजमेर जिलों से नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। यह नियुक्तियां संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लखबीर सिंह भाटिया की स्वीकृति से की गई हैं और तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
पाली जिले से नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:-
जिशान अली – अध्यक्ष, इंसाफ अली – उपाध्यक्ष, मो. यासीन सबावत – महासचिव, इमरान चोपदार – सचिव, रिजवान चढ़वा – संयुक्त सचिव, इरफान पठान – प्रवक्ता, इमरान तंवर – महासचिव, मुनाजिर अली – जिला समन्वयक, फिरोज़ खान – चेसर
अजमेर जिले से नियुक्त पदाधिकारी:-
अचुकी बानो – सचिव, लक्ष्मी कुमारी जातोलिया – जिला समन्वयक
इन नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखा जा रहा है। संगठन को उम्मीद है कि नवगठित टीम कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगी। संगठनात्मक मजबूती के इस नए चरण को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है।
राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनसे सक्रियता से संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की अपील की है।