in

हरीश भारती उर्फ़ पिन्नू भाई को भाईचारा ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि

*भाईचारा ग्रुप के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित*
पाली 12जुलाई शनिवार बांगड हास्पिटल में आज हरीश भारती उर्फ़ पिन्नू भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाईचारा ग्रुप के साथियों ने प्रातः 10 बजे से 3बजे दोपहर तक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 51युनिट रक्तदान कर समर्पित किया।

इस मौके पर भाईचारा ग्रुप के सिकन्दर खान समाजसेवी श्याम मेवाड़ा ओर सोनू भाई जावा सागर आदिवाल रवि पंडित ओर फिरोज सिलावट अय्यूब खान सहित कई सदस्य गण उपस्थित थे।


जिन्होंने हरीश भारती उर्फ़ पिन्नू भाई को 2मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।


ओर 51युनिट रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा के रक्तदान कर शिविर का सफ़ल आयोजन किया।

ज्ञात रहें हरीश भारती उर्फ़ पिन्नु भाई हमेशा आगे बढ़ कर हर किसी की मदद को तैयार रहते थें।वो बांगड हास्पिटल में सभी के दिलों पर राज करतें थें। ईश्वर आत्मा को स्वर्ग में ऊंचा स्थान दें। ओर उनके चाहने वाले ओर परिजनों को संबल प्रदान करें।

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री भागवत कथा आयोजन की दिव्य घोषणा: वृंदावन में 8 से 14 मई 2026 तक होगा अद्वितीय आयोजन – भीनमाल से कपिंजल गोत्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में।

पाली। आर्किड्स सेंट्रल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।