*भाईचारा ग्रुप के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित*
पाली 12जुलाई शनिवार बांगड हास्पिटल में आज हरीश भारती उर्फ़ पिन्नू भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाईचारा ग्रुप के साथियों ने प्रातः 10 बजे से 3बजे दोपहर तक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 51युनिट रक्तदान कर समर्पित किया।
इस मौके पर भाईचारा ग्रुप के सिकन्दर खान समाजसेवी श्याम मेवाड़ा ओर सोनू भाई जावा सागर आदिवाल रवि पंडित ओर फिरोज सिलावट अय्यूब खान सहित कई सदस्य गण उपस्थित थे।
जिन्होंने हरीश भारती उर्फ़ पिन्नू भाई को 2मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
ओर 51युनिट रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा के रक्तदान कर शिविर का सफ़ल आयोजन किया।
ज्ञात रहें हरीश भारती उर्फ़ पिन्नु भाई हमेशा आगे बढ़ कर हर किसी की मदद को तैयार रहते थें।वो बांगड हास्पिटल में सभी के दिलों पर राज करतें थें। ईश्वर आत्मा को स्वर्ग में ऊंचा स्थान दें। ओर उनके चाहने वाले ओर परिजनों को संबल प्रदान करें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****