in

श्री भागवत कथा आयोजन की दिव्य घोषणा: वृंदावन में 8 से 14 मई 2026 तक होगा अद्वितीय आयोजन – भीनमाल से कपिंजल गोत्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में।

भीनमाल। दवे मनावत कपिंजल गोत्र सेवा संस्थान, शक्तिपीठ भीनमाल के बैनर तले श्रीधाम वृंदावन की पुण्य भूमि पर 8 से 14 मई 2026 तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य, दिव्य एवं अद्वितीय आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति एवं आत्मिक आनंद का संगम होगा।

इस भागवत कथा का दिव्य रसपान कराएंगे संत शिरोमणि गौभक्त श्री स्वामी राधाकृष्ण जी महाराज, जिनके श्रीमुख से निकली सरस वाणी कथा प्रेमियों को भक्ति-सागर में डुबो देगी। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से विशिष्ट होगा, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक बनेगा।

इस पावन आयोजन के सूत्रधार हैं –
संस्थान के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री शिवदयाल जी गुड़ामालानी, वर्तमान अध्यक्ष श्री किशोरकुमार जी सांचोर, सचिव श्री मनोहरलाल जी, उपाध्यक्ष श्री माधव जी शिवगंज, तथा पदाधिकारीगण – श्री नरेन्द्र जी बारमेर, श्री महेश जी बारमेर, श्री दिवाकर जी बारमेर एवं श्री नरेन्द्र दवे “आनंद ही आनंद”, राणावास (हाल पाली)।

सभी ने हाल ही में नाथद्वारा में श्री राधाकृष्ण जी महाराज से भेंट कर भागवत कथा की तिथि सुनिश्चित की।

ज्ञात हो कि संस्थान द्वारा पूर्व में वर्ष 2022 में धर्मनगरी हरिद्वार में भी भव्य भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय में अमिट छाप छोड़ी थी। आगामी वृंदावन कथा आयोजन उस गौरव को और ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

संस्थान की ओर से समस्त श्रद्धालुजनों एवं समाजबंधुओं से आग्रह किया गया है कि वे इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में सपरिवार पधारें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बारिश में जलभराव बना आम जनता की मुसीबत, नए निर्माणाधीन मकानों पर भी खतरे के बादल

हरीश भारती उर्फ़ पिन्नू भाई को भाईचारा ग्रुप ने दी श्रद्धांजलि