in

बारिश में जलभराव बना आम जनता की मुसीबत, नए निर्माणाधीन मकानों पर भी खतरे के बादल

पाली से किशनदास की रिपोर्ट।

[भगवती विहार कॉलोनी गुरू नगर पाली], [12 जुलाई 2025] — इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण मकानों के आस-पास पानी भरने की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश का पानी कई घंटों तक जमा रहता है, जिससे घरों में सीलन, गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, इलाके में बन रहे नए मकानों के मालिकों में डर है कि पानी भराव से उनकी इमारतों की नींव कमजोर न हो जाए और कोई बड़ा नुकसान न हो जाए।

एक निवासी ने बताया, “हमने पिछली बारिश में कई बार नगर निगम और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बारिश में हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।”

स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते लोग खुद ही छोटे मोटे इंतजाम कर पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।

जनता ने मांग की है कि प्रशासन इस ओर तुरंत ध्यान दे और जल निकासी की उचित व्यवस्था करे ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रैकिंग न्यूज मुसलाधार बारिश का दौर शुरू

श्री भागवत कथा आयोजन की दिव्य घोषणा: वृंदावन में 8 से 14 मई 2026 तक होगा अद्वितीय आयोजन – भीनमाल से कपिंजल गोत्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में।