*पाली जिला मुख्यालय पर मानसून की पहली मुसलाधार बारिश का दौर जारी है ओर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वही तेज हवाओं के साथ बारिश होने से कच्ची सड़को के कारण कालोनियों में कीचड़ की स्थिति बन गई है। इस बारिश से शहर वासियों ने राहत महसूस की है।वही छोटे छोटे बच्चों ने भीगकर बारिश का आंनद उठाया।खबर लिखें जाने बारिश का दौर जारी था।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News