पाली स्थित आर्किड्स सेंट्रल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से लखोटिया उद्यान में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। यह आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता ठाकुर के निर्देशन व शिक्षक दिलीप पलवंशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मन्नत खुशलानी, इशिका पेशवा, कुसुम गौड़, दिशा परिहार, वृंदा बिरानी, प्रियल जैन, दीक्षा शर्मा, अपूर्वा राठौड़, आसमा, हर्षित कटारिया, तनिष्क मेहता, इशिता सहित अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय के माध्यम से प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
नाटक में बताया गया कि प्लास्टिक न सड़ता है और न ही प्राकृतिक रूप से नष्ट होता है, जिससे यह पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। विद्यार्थियों ने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े और कागज से बनी थैलियों का उपयोग करें।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भरत पंवार, तनिष्क सहित कई विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक को उपस्थित लोगों ने सराहा और विद्यार्थियों की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।