*हज़रत आली मुक़ाम की जंग ए कर्बला की याद में फूल प्यालों का जुलूस निकाल यादें हुसैन मनाया*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित शहर के हृदय स्थल रुई कटला बाजार से मौहम्मद सलीम न्यारगर व अशरफ़ न्यारगर की देखरेख में आज 13जूलाई को शाम 4बजे फूल प्यालों के जुलूस का आगाज किया गया।
इस मौक़े पर यादें हुसैन जंग ए कर्बला के जांनिसारों को याद कर नारे ए तकबीर की सदाओं के साथ जुलूस चुडी़गर बाजार हाथी घोड़ा की गली होते हुए नाडी मौहल्ला हुसैनी चौक पहुंचा। जहां पर मौहल्ले के मौजिज समाजसेवी मुश्ताक भाई गौरी व मंज़ूर भाई पौल्टी् फ़ार्म वालों के साथ सिराज गौरी व अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी के संयोजक फैयाज बुखारी व सैक्रेटरी हाजी शौकत शाह अशरफी बाबू खिलजी कासिम भाई तेली व छोटी मस्जिद इमाम नागौरी साहब व इमरान भाई लौहार ने फ़ूल प्यालों के सदर मौहम्मद सलीम न्यारगर व अशरफ़ न्यारगर सहित कमेटी का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
जुलूस जब मुस्कान डेरी बादशाह झंडा पहुंचा तब समाजसेवी व अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी के सदर इंसाफ भाई सोलंकी व नायब सदर नजीर भाई सिंधी ने जुलूस का शानदार स्वागत किया।
जुलूस जंगीवाडा खारी बेरी पुरानी सब्जी मंडी हेटला बास सिपाहियों का बास खैरादी मौहल्ला होते हुए।हजरत मुराद अली शाह बाबा की दरग़ाह प्यारा चौक जुम्मा मस्जिद रोड़ पहुंच कर फातिहा खानी ओर चादर ए मुबारक पेश कर अपने इकदाम को पहुंचा। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन का जाब्ता सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ-साथ रहा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****