in

“ज़ाहिद नामा” को मिला रवीश कुमार का समर्थन, पत्रकारिता की सच्चाई को उजागर करती अद्भुत कृति।

प्रयागराज, 13 जुलाई । प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद ज़ाहिद द्वारा लिखित पुस्तक “ज़ाहिद नामा” ने बौद्धिक जगत में एक नई हलचल मचा दी है। यह किताब देश के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को बेहद गहराई और सच्चाई से उजागर करती है। इस कृति को और भी विशेष बना दिया भारत के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारों में शुमार रवीश कुमार के समर्थन ने, जिन्होंने स्वयं मोहम्मद ज़ाहिद से मुलाकात कर इस पुस्तक की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

“ज़ाहिद नामा” महज़ एक किताब नहीं, बल्कि एक दस्तावेज़ है जो मौजूदा दौर के सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता के पहलुओं को ईमानदारी से प्रस्तुत करता है। लेखक की गहन समझ, अनुभव और बेबाक लेखनी इस किताब को एक जरूरी पाठ बना देती है।

रवीश कुमार ने मोहम्मद ज़ाहिद से भेंट के दौरान इस पुस्तक को “एक साहसी और ज़मीन से जुड़ी हुई पत्रकारिता की मिसाल” बताया। उन्होंने कहा कि “जब सच्चाई पर पर्दा डाला जा रहा हो, तब ज़ाहिद नामा जैसे प्रयास समाज में रोशनी की एक किरण बनते हैं।”

लेखक मोहम्मद ज़ाहिद की पत्रकारिता हमेशा जनता की आवाज़ बनने का काम करती रही है। और आज जब पत्रकारिता तमाम दबावों में झुकती जा रही है, ऐसे में यह किताब न केवल उनकी ईमानदार सोच का उदाहरण है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक भी है।

इस ऐतिहासिक क्षण पर लेखक के परिजनों, शुभचिंतकों और पूरे पत्रकार समाज में खुशी की लहर है। मोहम्मद ज़ाहिद के छोटे भाई ने इस अवसर पर कहा, “मेरे बड़े भाई की यह किताब देशवासियों के लिए एक आईना है, और रवीश कुमार जी का समर्थन मिलना, हमारे लिए गर्व का विषय है।”

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिले में राष्ट्रीय पेलिएटिव केयर कार्यक्रम के अंतर्गत “होम बेस्ड केयर” सेवा की अभिनव शुरुआत,मरीजो के इलाज कि सुविधा अब घर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।

हज़रत आली मुक़ाम का फूल प्यालों का जुलूस बड़ी शानौ शौकत के साथ निकला