पाली जिला मुख्यालय पर स्थित नया गांव पठान कालोनी व सांसी बस्ती में मानसूनी बारिश ने आमजन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
वही बारिश की वजह से सांसी बस्ती कालोनी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये।उसकी वजह से जल भराव ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।मकान की चारदीवारी की दीवार गिर गई। बारिश के चलते लोग घरों के भीतर होंने से हादसा नही हुआ ओर कोई भी जनहानि नहीं हुई।
यह जानकारी देते हुए सांसी बस्ती के समाजसेवी व युवा नेता कृष्णा सांसी ने बताया कि बारिश तेज गति से होंने से पुरे क्षेत्र में जल भराव हो गया है ओर मकानों के आसपास बारिश से पानी इकट्ठा होंने ओर निकाल की व्यवस्था ना होंने की वज़ह से मकान की चारदीवारी धड़ाम से गिर गई।बस्ती के लोगों के घरों में होंने से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आगामी मानसून विभाग की भारी बारिश की चेतावनी ओर रेड अलर्ट की घोषणा से बस्ती के ग़रीब परिवार सहमें हुए हैं।
*युवा समाजसेवी नेता कृष्णा सांसी ने RJ22 News Pali को बताया*
कि गरीबों के अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जिला प्रशासन जायजा लेकर गरीब परिवारों को राहत दिलाने की कृपा करावें।
ओर मानसूनी जल निकासी के इंतेजामात कर गरीबों को राहत दिलाने के आदेश फरमाएं।
अभी तक की बारिश के कारण नया गांव पठान कालोनी व सांसी बस्ती कालोनी ओर मस्तान शाह बाबा के पास बंजरग बाडी क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देकर गरीब मजदूरों को सरकार राहत पहुंचाने का काम करें। जिससे आम ग़रीब को बारिश के कारण मजदूरी भी नही मिल रही है ओर ऊपर से अतिवृष्टि के कारण मुसीबत झेल रहे हैं उन्हें कुछ राहत महसूस हो।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****