मारवाड़। मारवाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोरम घाट इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। मानसून की दस्तक के साथ ही यहां की हरियाली और झरनों का सौंदर्य चरम पर है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और गोरम घाट की प्राकृतिक छटा, पहाड़ियों के बीच से गुजरती ट्रेन, और ट्रैकिंग का रोमांच उन्हें मंत्रमुग्ध कर रहा है।
हाल ही में हुई तेज बरसात के कारण भील वेरी, जोग मंडी, चूलिया झरना, और रुपारेल धारा जैसे सभी प्राकृतिक झरने पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। इन झरनों के तेज बहाव और गिरते पानी की गूंज से वातावरण और भी रोमांचक हो गया है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और केवल निर्धारित स्थानों पर ही भ्रमण करें।
गौरतलब है कि गोरम घाट का यह प्राकृतिक सौंदर्य हर साल मानसून में निखरता है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया है।