पाली मुख्यालय पर भारी बारिश होने से शहर में कच्ची बस्तियों सहित शहर के क ई इलाकों में जल भराव होंने ओर बाढ़ जैसे हालात पैदा होने पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है।ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कलेक्टर साहब के आदेशानुसार पुरे जिले में अतिवृष्टि से निपटने के लिए तहसील स्थर पर भी सतर्कता बरतने ओर बाढ़ बचावकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
वही प्रशासन द्वारा कल 15जुलाई मंगलवार को सरकारी ओर गैर सरकारी स्कूलों में छात्रों व छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। वही शिक्षक अपने विभागीय कार्यो को रोज की तरह ही अंजाम देंगे।
प्रशासन द्वारा आम जनता से जल भराव के क्षेत्रों से दूर रहने ओर बारिश के दौरान विधुत पोल से दूर रहने की अपील भी जारी की गई है। जिससे बारिश के दौरान कोई अनहोनी घटना घटित ना हो ओर खासकर बच्चों को विधुत पोल या डीपी से दूर रहने बात बताएं। प्रशासन के सहयोग में हर संभव पहल करें। प्रशासनिक अमला हर तरह से नागरिक सुरक्षा में जुटा हुआ है। वही मौसम विभाग की आगामी मानसून चेतावनी को लेकर सतर्कता बरतें।बिना कारण बारिश में बाहर ना निकले ओर कही कोई बारिश के दौरान घटना घटित हो तो प्रशासन को सुचित कर अच्छे नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाए।किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।ओर ना ही अफवाह फैलाए। प्रशासन पुरी निष्ठा से राहत कार्यों में जुटा हुआ है।पुरे जिले में सतर्कता से राहत के कार्यों की व्यवस्था कर चाक चौबंद इंतजाम में लगे हुए हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****