in

बारिश में कब्रिस्तान में खुले घरों की हिफाजत जन्नत में मुकाम की गारंटी है

*अपने आबों अज्दाद के कब्रिस्तान की हिफाजत आल ओर औलाद की जन्नत की गारंटी*
*सोशल स्टोरी*
पाली जिला मुख्यालय सहित पुरे ज़िले में बारिश ने लगातार भिगोकर जहां मौसम में ठंडक ओर इंसान ओर चरिदों परिंदों के लिए पीने के पानी को अल्लाह रब्बुल इज्जत ने रहमत बनाकर हमारे लिए भेजा।वही क ई जगह पानी ने सैलाब की बहकर कही कहीं हमें अल्लाह के गज़ब से भी रूबरू कराया है।
ओर अभी तो मानसून का आग़ाज़ हुआ है।अभी मानसून बाकी है। हमें अल्लाह रब्बुल इज्जत का शुक्र गुजार होना चाहिए की वो अपनी रहमत से हमें नवाज़ रहा है।पानी के बिना इंसानी जिंदगी कुछ भी नही है।अगर अल्लाह की नेमत हमें ना मिलें तो पुरी दुनिया फना हो जाए।अब बात करते हैं अल्लाह की ओर से हमें जो बारिश इनाम के तौर पर मिलती है।वो कहीं कहीं परेशानीयां भी पैदा करती है।उन सभी परेशानीयों से हम हमेशा दो-चार होते हैं।मगर हमें इन परेशानियों में सफें अव्वल पर जहां हमारे आबों अज्दाद आराम कर रहे हैं वहां की हिफाजत करना सरे फेहरिस्त है।मेरी तव्वजो आपकों उन आखरी मुकाम की तरफ ले जाने की है जिसे दुनियां गारें गरीबां यानि क्रबिस्तान कहती हैं जहां इंसान की असल जिंदगी कटती है। वहां इन दिनों बारीश की वजह से हमारे आपके बुजुर्गों की कयामगाह यानि कब्रें बारिश की वजह से ढ़स गई है या खुल गई है। हमें अव्वल फरीजा़ समझकर अपने अपने बुजुर्गों की कब्रों की हिफाजत देखभाल करने की जरूरत है। हर मर्द ए मोमीन इस नेक काम में शिरक़त भी करें।तो सवाब़ ए जारीयां है।ओर इस नेकी का बदल गारंटेड जन्नत है।आप ज्यादा से ज्यादा इस नेक काम में हिस्सेदारी निभाए ओर अपनी आखीरत में चार चांद लगाए। अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सब को इस नेकी में शरीक करें। आमीन
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले असहनीय, पत्रकारो की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर IFWJ पाली ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

राजु कलाकार: टूटे दिल से बना सोशल मीडिया सेंसेशन, अब म्यूजिक एलबम में दिखेगा कमाल।