in

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले असहनीय, पत्रकारो की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर IFWJ पाली ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

पाली। राजस्थान सहित पुरे देश में भी लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे है जिसको लेकर सरकार को अब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर गंभीरता दिखानी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों के साथ लगातार हो रही घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है।

जिसको लेकर बुधवार को इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट्स IFWJ की पाली इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलाध्यक्ष संदीप खिंवाड़ा के नेतृत्व में पिछले दिनों माउंट आबू में पत्रकार साथी हरिपालसिंह उख़रडा के साथ हुई मारपीट और लूट की वारदात में शामिल नगरपालिका के तीनों दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर देश और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित संगठन की 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपकर पत्रकार हितों पर अपनी बात रखी।

इस दौरान IFWJ जिलाध्यक्ष संदीप खिंवाड़ा, महासचिव सुभाष रोहिस्वाल, पाली प्रेस क्लब अध्यक्ष शेखर राठौड़, सोजत उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत, वरिष्ठ पत्रकार श्याम चौधरी, जीतेन्द्र कच्छवाह, सिकंदर खान, सुभाष त्रिवेदी, हरीश गहलोत सोजत, मनोज शर्मा, जय थावानी, भारत भूषण जोशी, रवि सोनी,पन्नालाल चौहान, मुकेश राजा, हस्तपालसिंह, गोपाल भाटी, दिनेश चौहान,कुलदीप पंवार, अनवर खान, जाहिद गौरी, जगदीशसिंह गहलोत, यासीन खान, आशिफ खान, दिलखुश गहलोत, मुकेश सोनी, जितेश कुमार,अभय कच्छवाह, मीठालाल पंवार, शरद भाटी सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94 वर्षीय ग्रैंड मस्ती शेख अबू बकर कंथापुरम ने कैसे बदली निमिषा प्रिया की किस्मत? जानिए उस प्रतिष्ठित नेता की कहानी जिनकी पहल से यमन में एक भारतीय नर्स की मौत की सजा पर रोक लगी।

बारिश में कब्रिस्तान में खुले घरों की हिफाजत जन्नत में मुकाम की गारंटी है