in

कोतवाली थाना प्रभारी की देखरेख में सघन नाकाबंदी

पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जी जाट के आदेशानुसार पाली मुख्यालय पर सघन नाकाबंदी*पाली जिला मुख्यालय पर आज 17/7/2025को शहर के मुख्य बस स्टैंड पर शहर थाना कोतवाली प्रभारी श्री अनिल कुमार विश्नोई के द्वारा पाली पुलिस अधीक्षक श्री चुना राम जी जाट के निर्दैशानुसार सघन नाकाबंदी कर चौपहिया व दुपहिया वाहनों की कड़ी जांच की ग ई।

जिसमें कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर श्री आंनद सिंह जी व एस आई श्री जगदीश जी ओर मनोहर जी हैड साहब व राजाराम जी व मुकेश जी व वाहन चालक श्री नंदकिशोर जी सहित स्टाफ पुरी मुस्तैदी से तैनात रहें।ज्ञात रहें राजस्थान प्रदेश के डीजीपी के गत आदेशानुसार पुरे प्रदेश में वाहनों के साथ-साथ संग्दिदों व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है। जिसमें पिछले दिनों से नाकाबंदी दिन रात कर कानून व्यवस्था का इकबाल क़ायम किया जा रहा है।

 

कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार विश्नोई अपने हल्के में दबंग ओर कर्त्तव्य निष्ठ ईमानदार पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जातें हैं। आपका मिशन*अपराधियों में भय ओर आमजन में विश्वास* को क़ायम करना है।आपके थाना प्रभारी रहते क्षेत्र में अपराध में कमी हुई है। आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।
सभी नागरिकों से भी अपील है अपने अपने वाहन के डाक्युमेंट साथ रखे जिससे आमजन को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। पुलिस प्रशासन हमेशा आमजन के साथ है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, 12.95 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और कार जब्त।

पाली: वार्ड 25 में जलभराव से मची परेशानी, नगर निगम की तत्परता से मिली राहत।