in

पाली: वार्ड 25 में जलभराव से मची परेशानी, नगर निगम की तत्परता से मिली राहत।

पाली। वार्ड संख्या 25 के बजरंग वाड़ी इलाके में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोहल्लेवासियों ने नगर निगम से संपर्क साधा।

 

समस्या की सूचना मिलते ही समाजसेवियों ने नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जेसीबी मशीन की व्यवस्था करवाई। JEN अधिकारी को मौके पर बुलाया गया, जिनकी निगरानी में जेसीबी द्वारा जल निकासी का कार्य शुरू किया गया। इससे इलाके के कई हिस्सों में पानी की निकासी संभव हो सकी और निवासियों को कुछ राहत मिली।

वहीं, मदीना मस्जिद के मेन रोड़ पर राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। इसे भी मौके पर साफ कराया गया, जिससे मार्ग सुगम हो सका।

इस दौरान स्थानीय समाजसेवियों और वार्डवासियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। मौके पर मौजूद प्रमुख लोगों में इदरीश पठान, शाहिद पिन्नू, रज़ा भाई चूड़ीघर, लियाकत भाई सिपाई, अरबाज, मोनू भाई चूड़ीघर, शाहरुख खान (भंडारी) सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोतवाली थाना प्रभारी की देखरेख में सघन नाकाबंदी

समाजसेवी अरबाज खान अज्जू की मेहनत रंग लाई आमजन को मिली राहत