*बारिश थमने के बाद भी जनजीवन प्रभावित*
पाली मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी निवासी बारिश थमने के बाद भी जगह-जगह पानी ओर कीचड़ की भरमार होंने से मुसीबत झेल रहे हैं। पहले बारिश की वज़ह से परेशान थें।
अब जमा पानी ओर कीचड़ की वज़ह से मच्छरों ने रातों की नींद हराम कर रखी है। समाजसेवी युवा नेता अरबाज खान अज्जू अपनी टीम के आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर पानी निकासी के लिए प्रयास कर रोड़ के साइड में JCP मशीन लगवाकर जल भराव को मिटानें के लिए मेहनत कर रहे हैं।सरकार के संसाधनों से शहर में दुसरे क्षेत्रों में राहत कार्य चल रहें हैं। वही इस क्षेत्र में भामाशाह ओर टीम के सदस्य लगे हुए हैं।वही बंद हो चुकी नदी प्रवाह में कुछ लोगों द्वारा मछली आखेट कर मछली पकड़ने का काम कर रहे हैं। जहां पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोक-टोक कर रोकथाम भी की जा रही है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****