in

मारवाड़ के नीमली गांव में बाबा रामदेव जी मंदिर मेले में बारिश से खलल।

RJ 22 न्यूज़ संवाददाता निजाम तंवर की रिपोर्ट।

पाली। मारवाड़ क्षेत्र के मंडा के पास स्थित नीमली गांव में बाबा रामदेव जी मंदिर का मेला आज भरना था, लेकिन तेज बारिश ने मेले में खलल डाल दिया। लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण मेले में पहुंचे दुकानदारों और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश की वजह से कई दुकानों में पानी भर गया और हवा के झोंकों से अस्थाई टेंट भी उड़ गए। इसके चलते मेले का माहौल अस्त-व्यस्त हो गया है। श्रद्धालु भी बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छांव की तलाश में नजर आए।

 

मेले में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, लेकिन मौसम की खराबी ने रौनक फीकी कर दी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। राजस्थानी एलबम “लाग्यो रे बाबो भादवा रे” की शूटिंग, मुख्य कलाकार चम्पालाल प्रजापत होगे।

पाली जिले में बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, 6080 हेक्टेयर खेत डूबे।