बाली। देशवाली शेख बिरादरी की युवा इंतजामिया विकास समिति की चौथी बैठक आज लाठी जोड़ दरगाह परिसर में समिति के सदर हाजी मोहम्मद सत्तार साहब की सदारत में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत सरकारी योजनाओं के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें सभी मेम्बरान ने छायादार और फलदार पौधों का रोपण कर उन्हें गोद लेने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सर्वप्रथम समिति के फाउंडर मेंबर मास्टर अल्लारख खां देसूरी की तबीयत खराब होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की गई। इसके पश्चात जनाब हबीब शेख द्वारा नव नामांकित सदस्यों को समिति के पदाधिकारियों का परिचय कराया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह की घोषणा:
डा. मोहम्मद ईकबाल ने सर्वसम्मति से घोषणा की कि समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 21 सितम्बर 2025 को विजयराजे सिंधिया टाउन हॉल, सुमेरपुर में आयोजित किया जाएगा। जनरल सेक्रेटरी बरकत अली ने बताया कि छात्र-छात्राओं के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
महिला भागीदारी और ‘राव’ पर चर्चा:
सेवानिवृत्त कोषाधिकारी ने महिलाओं की समिति में भागीदारी, भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता मोहम्मद सफी ने भाट परंपरा (राव) के महत्व और पुनः प्रचलन की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।
इस संदर्भ में हाल ही में सदर हाजी सत्तार साहब एवं अन्य पदाधिकारीगण – हबीब शेख, बरकत अली, नियाज मोहम्मद, मोहम्मद ईशाक साबरी, मोहम्मद रमजान प्रिंस, अनवर खां, मोहम्मद सद्दीक फालना, असकर खांजी केनपुरा, मोहम्मद सलीम सुमेरपुर, हुसैन खांजी रानी, अल्ताफ खां फालना – सुराणा गाँव जाकर ‘राव जी’ से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के पारंपरिक नामों की तस्दीक कर वापस लौटे। बैठक में उनकी रिपोर्ट पर ध्वनिमत से सहमति दी गई।
कार्यक्रम स्मारिका एवं पत्रिका प्रकाशन:
पूर्व सदर लाल खांजी के परिवार की ओर से कार्यक्रम की स्मारिका छपवाने की घोषणा की गई। साथ ही पत्रिका में भामाशाहों के नाम स्थान निर्धारण को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम व्यवस्थाओं हेतु उप समितियों का गठन:
पुरस्कार वितरण समिति: संयोजक – मुबारक अली देसूरी,बैठक व्यवस्था समिति: संयोजक – मोहम्मद अली रानी,रजिस्ट्रेशन समिति: संयोजक – मोहम्मद आसीफ सुमेरपुर,स्टेज व्यवस्था समिति: संयोजक – मास्टर चिराग मोहम्मद,भोजन एवं अल्पाहार समिति: संयोजक – अय्यूब खांन शिवगंज
पारदर्शिता समिति का गठन:
सम्मेलन के पश्चात सम्पूर्ण आय-व्यय का ब्यौरा देने हेतु पारदर्शिता समिति गठित की गई, जिसमें हाजी मोहम्मद ईशाक साबरी, मोहम्मद सद्दीक फालना, मुबारक अली देसूरी, मेहबूब खांजी कवराड़ा एवं मोहम्मद हुसैन खुडाला शामिल हैं।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पर निर्णय:
चीफ कोऑर्डिनेटर डा. मोहम्मद ईकबाल ने दस पट्टियों से आए कोऑर्डिनेटर्स – सुल्तान खां (सायला), डा. शकूर खां (सिणधरी), जब्बार खां (जादरी ईटादा), मुमताज खांन (गुड़ा बालोतान), मोहम्मद सफी भाटी (मारवाड़ जंक्शन), अनवर खां (तखतगढ़), तालिब हुसैन (देसूरी), मोहम्मद हुसैन (फालना) के साथ विशेष बैठक कर यह निर्णय लिया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तकनीकी कारणों से बंद कर दी जाए तथा सभी आवेदन ऑफलाइन लिए जाएं, जिन्हें कोऑर्डिनेटर्स सत्यापित करेंगे।
बैठक में सामाजिक विकास, सांस्कृतिक संरक्षण एवं पारदर्शिता के साथ प्रतिभाओं के सम्मान हेतु समिति ने कई सकारात्मक निर्णय लिए। सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।