जयपुर/सोजत। सोजत की मेहंदी नगरी से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी, भामाशाह और भाजपा मंडल मंत्री डॉ. महेश सोनी को भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूथ रत्न लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ख्वाब फाउंडेशन, बिहार द्वारा किया गया, जिसमें फाउंडेशन के संस्थापक मुन्नाभाई कुमार और राम सिंह ने डॉ. महेश सोनी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ. महेश सोनी को यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और हर पल समाज के लिए तत्पर रहने के लिए दिया गया। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि,
“आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं, तो यह मेरे माताजी, पापाजी और बाबा रामसापीर जी के आशीर्वाद का परिणाम है।”
डॉ. सोनी ने ना सिर्फ सोजत मेहंदी नगरी का बल्कि पूरे राजस्थान और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्हें “राजस्थान इंडियन स्टार”, “युवा रत्न”, और “चमकता सितारा” जैसे उपाधियों से भी नवाजा गया है।
इस सम्मान से न केवल सोजतवासियों में गर्व की भावना है, बल्कि युवा वर्ग के लिए भी यह एक प्रेरणा का स्रोत बना है।