in

पाली: श्रावण के अंतिम सोमवार पर “एक शाम लखोटिया महादेव के नाम” भजन संध्या में शिव भक्ति का अद्भुत संगम,भजन प्रमियों के लिए यादगार शाम जारी।

पाली। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लखोटिया महादेव मंदिर परिसर भक्ति, संगीत और श्रद्धा से सराबोर हो उठा। लखोटिया महादेव मेला मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित “एक शाम लखोटिया महादेव के नाम” राष्ट्रीय स्तर की भजन संध्या में देशभर से आए भजन गायकों ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिंस सैनी व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद गौरव की गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत हुई। दुर्गेश मारवाड़ी ने भावपूर्ण गुरु वंदना, रमेश माली ने शिव वंदना और नीमा कंवर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संध्या में सजे सुरों की महफिल में श्रद्धालु झूमते और भावविभोर होते नजर आए।

आयोजन स्थल पर विशेष सजावट और व्यवस्थाएं

लखोटिया गार्डन को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह LED स्क्रीन लगाई गई थीं, जिससे दूर बैठे लोग भी भजनों का आनंद ले सके। मंदिर परिसर में लगे व्यंजन ठेले, झूले और रंग-बिरंगी लाइटिंग ने माहौल को और भी मनोहारी बना दिया।

श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का रहा ध्यान

श्रद्धालु भगवान लखोटिया महादेव के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते रहे। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था और यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया, जिससे किसी को असुविधा न हो।

पदाधिकारियों ने संभाली कमान

इस सफल आयोजन में नेमीचंद देवड़ा, राकेश भाटी, बाबूलाल बोराणा, रमेश सिंह कर्णावट, अनिल गुप्ता, केसाराम भाटी, घीसूलाल पंवार, माणकचंद पंवार, मानसिंह धुंधियाड़ी, लक्ष्मण पंवार, गोविंदसिंह राजपुरोहित, दलपतसिंह राजपुरोहित, ललित पंवार और राजेंद्र परिहार सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे।

भजन संध्या का यह दिव्य आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिसमें भक्तजन श्रद्धा के सुरों में डूबे नजर आए।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: तेज रफ्तार बाइक हादसे में दो युवक घायल, एक जोधपुर रेफर — पूर्व सरपंच की तत्परता से मिली समय पर मदद।

सोजत: डॉ. महेश सोनी को मिला डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूथ रत्न लीडरशिप अवार्ड 2025।