पाली, 22 अगस्त 2025 अंबुजा सीमेंट ने शुक्रवार शाम पाली के मोनार्च होटल में एक भव्य गृह निर्माण मीटिंग का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों, डीलरों और व्यापारिक साझेदारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट की नई योजनाओं, उत्पाद की गुणवत्ता और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। कंपनी के अधिकारियों ने बाजार की ताजा जानकारियां साझा कीं और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मीटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीलरों को सम्मानित किया गया और सीमेंट उद्योग में नई ऊंचाइयां हासिल करने के लिए मजबूत कारोबारी रिश्तों का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट के RTSM श्री अमीश जी बिसाने, TSE श्री सतीश शर्मा, JR TSE श्री किशन विरयास, और डीलर श्री प्रवीण जी प्रजापती, श्री मनोज कुमार जी प्रजापती व श्री किशन दास की विशेष उपस्थिति रही।
अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।


