* *वार्ड नं 7 से आमजन ने समस्या से राहत पहुंचाने की कि मांग*
* पाली मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 7के जागरूक मतदाता सैय्यद शाहबुद्दीन ने बताया की राम रहीम कालोनी के MCP P 23 L-18 pH 250033 पोल पर पिछले 2महीने से रोड़ लाइट बंद पड़ी है।
* जो बार बार मांग करने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा चालू नहीं की जा रही है।ओर आम मौहल्ले वासीयों को रात के समय भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
* वही सुबह सादिक के वक्त नमाज़ पढ़ने जाने वाले नमाजियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौहल्ले वासीयों ने नगर निगम प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करें।ओर पोल पर लाइट को दुरुस्त कर राहत पहुंचाने का कष्ट करें।
* *RJ22 News Pali
* चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी********


