*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी स्थित वार्ड नंबर 25के जागरूक नागरिकों ने बारिश से जमा पानी से निजात दिलाने के लिए क ई बार नगर निगम प्रशासन से गुहार लगाई मगर सरकारी कारकूनों ने सिमित संसाधन के चलते पुरे शहर की कालोनियों में बारिश से हुई समस्या को निपटाने के प्रयास किए।
वो प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं।उसी के चलते वार्ड नंबर 25के के युवा समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने अपनी टीम को साथ लेकर खुद ही अपने निजी खर्च पर आमजन की समस्याओं को मिटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

*उसी कड़ी में आज बारिश के चलतें टीम के साथ नाकोड़ा मार्बल मार्ग पर जमा पानी के भराव को खत्म करने के लिए श्रमदान कर समस्या को निपटाने का काम किया जो काबिले तारीफ है*
*बांडी नदी में बहाव तेज होंने की संभावना*
समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने किया आव्हान आमजन सुरक्षित मार्ग से ही आवागमन करे।ओर बहाव क्षेत्र से दुरी बनाकर रखें।सतर्क रहें स्वस्थ रहे सुरक्षित रहें
आज फिर पाली में बारिश की झमाझम को देखते हुए टीम लगातार क्षेत्र का दौरा कर आम आदमी को राहत पहुंचाने में लगी हुई है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

