in

महेश्वर की खूबसूरती पर मोहित हुए सचिन तेंदुलकर, परिवार संग की यादगार ट्रिप।

महेश्वर (मध्यप्रदेश)। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार संग मध्यप्रदेश के धार्मिक और ऐतिहासिक शहर महेश्वर की सैर कर रहे हैं। तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली ट्रिप की तस्वीरें साझा कर महेश्वर की खूबसूरती और वहां की मेहमाननवाजी की तारीफ की।

तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर एवं होने वाली बहू सानिया चंडोक के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा परिवार के अन्य करीबी सदस्य भी यात्रा में शामिल रहे। हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर इस मौके पर दिखाई नहीं दिए।

तेंदुलकर ने पोस्ट में लिखा, “महेश्वर। यह वह जगह है, जो दिखाती है कि क्यों मध्यप्रदेश को ‘अतुल्य भारत का दिल’ कहा जाता है। यहां संस्कृति, इतिहास, विरासत और मेहमाननवाजी सब एक साथ देखने को मिलते हैं। अहिल्या किला से लेकर शांत नर्मदा नदी तक, सब कुछ अद्भुत था। परिवार के साथ बिताए गए ये कुछ दिन वाकई यादगार रहे।”

महेश्वर अपने ऐतिहासिक अहिल्या फोर्ट और पवित्र नर्मदा नदी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। सचिन तेंदुलकर की यह फैमिली ट्रिप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पटना: खान सर का नया कदम, मरीज नहीं ‘गेस्ट’ कहलाएंगे – अस्पताल में ओटी से महंगे टाइल्स तोड़ने तक की पूरी कहानी।

“पूर्व विधायक सी.डी. देवल साहब की धर्मपत्नी श्रीमती रिद्धा कंवर जी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर”