in

पटना: खान सर का नया कदम, मरीज नहीं ‘गेस्ट’ कहलाएंगे – अस्पताल में ओटी से महंगे टाइल्स तोड़ने तक की पूरी कहानी।

पटना। बिहार ही नहीं, पूरे देश में अपने अनोखे अंदाज़ और शिक्षण शैली से पहचान बनाने वाले मशहूर शिक्षक खान सर इन दिनों मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने को लेकर सुर्खियों में हैं। वे एक बड़ा मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बना रहे हैं, जहां उनका दावा है कि मरीजों को इलाज की सुविधाएं सरकारी अस्पताल से भी कम खर्चे में उपलब्ध होंगी।

खान सर ने बताया है कि अस्पताल में ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर, कैंसर अस्पताल और एडवांस मेडिकेयर सुविधाएं होंगी। हाल ही में उन्होंने कई डायलिसिस मशीनें मंगवाकर वीडियो साझा भी किया था। इस अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने खुद खान सर को भी हैरान कर दिया।

क्यों तोड़ने पड़े महंगे टाइल्स?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खान सर बताते हैं कि उन्होंने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में चमकदार और महंगे मार्बल जैसी टाइल्स लगवाई थीं। लेकिन जैसे ही मेडिकल अधिकारियों ने निरीक्षण किया, उन्होंने तुरंत इन टाइल्स को हटाने का आदेश दिया।

कारण भी बेहद चौंकाने वाला था। दरअसल, ऑपरेशन थिएटर में टाइल्स लगाने की इजाज़त नहीं होती। दो टाइल्स के बीच की जॉइंट लाइन में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस जम जाते हैं, जो इंसान की आंख से भी नहीं दिखते। खान सर के मुताबिक, “एक सरसों के दाने में ऐसे हजारों जीवाणु आ सकते हैं। यही कारण है कि ओटी में कभी भी टाइल्स का प्रयोग नहीं होता।”

महंगे टाइल्स हटाकर लगाया गया खास मैट

नियमों के तहत पूरे ऑपरेशन थिएटर से सभी टाइल्स को तोड़कर हटा दिया गया। उनकी जगह अब स्पेशल ओटी मैट लगाया गया है। यह मैट बिल्कुल मार्बल जैसा दिखता है, लेकिन इसमें कोई जॉइंट नहीं होता। इसका इस्तेमाल खासतौर पर अस्पतालों के ऑपरेशन थिएटर में ही किया जाता है ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

खान सर ने हंसते हुए कहा,
“इतना शौक से मार्बल लगवाया था, लेकिन सब तोड़कर निकालना पड़ा। बाद में समझ आया कि मरीज की सुरक्षा सबसे जरूरी है।”

अकरम खान की विशेष रिपोर्ट।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणपति विसर्जन के दौरान 2 युवको के नदी में बहने से बचाव दल ढुढंने में जुटा पुलिस प्रशासन सतर्क

महेश्वर की खूबसूरती पर मोहित हुए सचिन तेंदुलकर, परिवार संग की यादगार ट्रिप।