in , ,

नई दिल्ली।ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलिब्रिटीज की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त (अटैच) कर ली है। ईडी की इस ताजा कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, जिन प्रमुख हस्तियों की संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनमें

युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये,

रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये,

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये (जो उनकी मां के नाम पर दर्ज थी),

अभिनेता सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये,

अभिनेत्री व सांसद मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये,

बांग्ला अभिनेता अंकुश हजारा की 47.20 लाख रुपये,

अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है।

ईडी ने यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी कर की है। जांच एजेंसी का कहना है कि कुर्क की गई ये संपत्तियां कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी ऐप से अर्जित “अपराध से प्राप्त आय” (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) हैं। बताया गया है कि यह ऐप कुराकाओ द्वीपीय देश में पंजीकृत था और भारत में अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले भी इसी मामले में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी। इस तरह अब तक 1x बेट ऐप मामले में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

ईडी के अनुसार, इन सभी हस्तियों से अतीत में पूछताछ की जा चुकी है और जांच अभी जारी है। एजेंसी यह भी खंगाल रही है कि अवैध सट्टेबाजी ऐप के प्रचार और उससे जुड़े लेन-देन में और किन लोगों की भूमिका रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैन समाज के भामाशाहों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल में किया ऐतिहासिक दान।

पाली में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का भव्य आयोजन,सुशासन सप्ताह के तहत विकास और सुरक्षा का दिया गया सशक्त संदेश।