बागोल। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल में जैन समाज के भामाशाहों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया गया। इस अवसर पर जैन समाज ने बढ़-चढ़कर दान देते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में श्रीमती झमकू बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री गुमानमल जी बाफना (सादड़ी) द्वारा विद्यालय के 10 कक्षों के जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रुपये का भव्य दान प्रदान किया गया। वहीं श्री भरत कुमार पुत्र श्री सुकनराज (मंडिया)द्वारा 3 लाख 51 हजार रुपये रंगमंच एवं फर्नीचर निर्माण हेतु दान किए गए। साथ ही उन्होंने दिनांक 23 दिसंबर 2025 को विद्यालय में कृष्ण भोज की व्यवस्था करने की घोषणा भी की।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान गणपत सिंह सोलंकी (प्रेरक) सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में मुकेश कुमार जोशी, गायत्री चौधरी, पंकज कुमार देवत, प्रवीण कुमार, सतीश कुमार, केसाराम चौधरी, प्रेमवीर सिंह, जल सिंह, उमेश चंद मीणा, कुपलाल जाट, धन्नाराम, राहुल चौहान, अरविंद सिंह, ओमप्रकाश, पारसमल राजकंवर आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।
जैन समाज की ओर से श्री सुकनराज, अमरचंद, नाहरमल, जवेरचंद, माणकचंद, सुरेश कुमार एवं समस्त कोठारी परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं ग्राम बागोल से नरपत सिंह, मानवेंद्र सिंह, कालू सिंह, गणपत सिंह, ताराराम बाबूलाल, भरत कुमार, प्रकाश परमार, भंवरलाल एवं मांगीलाल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य श्री गणपत सिंह सोलंकी ने जैन समाज के भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से सरकारी विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण सुदृढ़ होता है और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती हैं। कार्यक्रम का समापन सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


