in

एशिया कप 2025: आठ बार की चैंपियन भारत उतरेगी खिताबी दावेदारी में, आज होगा आगाज।

अबू धाबी। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज आज (9 सितंबर, मंगलवार) से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

भारतीय टीम की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी और टीम एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत को श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

पहली बार आठ टीमें

एशिया कप के इस 17वें संस्करण में पहली बार आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेलेंगी।

भारत सबसे सफल टीम

एशिया कप का यह संस्करण टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। इससे पहले 2016 और 2022 में भी यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हुआ था। बाकी 14 बार एशिया कप का आयोजन वनडे प्रारूप में हुआ। भारत सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक 8 बार खिताब जीता है। भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप अपने नाम किया। श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार चैंपियन बन चुका है।

भारत का कार्यक्रम

भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा, जबकि 14 सितंबर को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले होंगे। इनमें से 18 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। केवल 15 सितंबर का यूएई बनाम ओमान मैच शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।

आयोजन स्थल और प्रसारण

बीसीसीआई एशिया कप का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है। भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर सुरक्षा और राजनीतिक वजहों से यह फैसला लिया गया। सभी मैच दुबई और अबू धाबी के मैदानों पर होंगे। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में टेन्ट व्यवसायियों का महाकुंभ: “मारवाड़ का गौरव” महाअधिवेशन आज से।

उप राष्ट्रपति चुनाव आज, मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक।