in

बाडी नदी अतिक्रमण की चपेट में हैदर कालोनी में जलभराव से आमजन को परेशानी

*बाडी नदी अतिक्रमण की चपेट में मुख्य बाला बहाव क्षेत्र के कारण कालोनी में जलभराव*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित बाडी नदी के हेमावास बाला बहाव क्षेत्र में लगातार हों रहें।
अतिक्रमण के चलतें हैदर कालोनी बज़रंग बाड़ी में भारी जलभराव होंने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आबिद चढ़वा ने बताया कि जिला प्रशासन को लिखत सुचना देने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा सिर्फ लीपापोती कर कार्यवाही की जा रही है। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो रहें हैं।अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में नदी का पुरा स्वरूप ही बदल जाएगा।ओर पानी को रास्ता नही मिलने पर हैदर कालोनी के सैकड़ों हज़ारों रहवासी लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।सरकार इस तरफ ध्यान देकर नदी क्षेत्र के आसपास के अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने का कष्ट करें।
*RJ22 News Pali
बेबाक खबर*******

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मारवाड़ का गौरव” महाअधिवेशन का धमाकेदार समापन- राष्ट्रीय अध्यक्ष को बंधाया 121 मिटर लम्बा साफा, लक्की ड्रॉ में बांटे मोटरसाइकिल टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे दिये इनाम।

शहर चलो अभियान” के तहत महादेव बगीची में लगा शिविर, आमजन की समस्याओं का होगा समाधान